नरेंद्र मोदी के दिल में कोई आग नहीं, उससे ज्यादा आग मेरे दिल में कश्मीरियों के लिए: मुशर्रफ

             


पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने कहा कि यह काफी दुखद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब देने वाले बयान पर मुशर्रफ ने कहा कि अगर मोदी ऐसा करते हैं तो यह उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल होगी. अगर आप सोचते हैं कि पाकिस्तान पर हमला करेंगे और पाकिस्तान चुप बैठेगा तो आप गलत सोच रहे हैं.


पूर्व पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने  कहा कि हमारी सेना कमजोर नहीं है और इसका नतीजा आपको भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आपके प्रधानमंत्री के दिल में कोई आग नहीं लगी हुई, उससे कहीं ज्यादा आग मेरे दिल में तब लगती है जब हजारों कश्मीरी मारे जाते हैं. उन्होंने कहा कि हर हमले के बाद ऐसे बातें होती हैं लेकिन मैं पहले ही कह चुका हूं, पहले आप मूल समस्या का हल निकालिए, नहीं तो ऐसा होता रहेगा. भारत को तथ्यों को समझना चाहिए, कश्मीर समस्या के हल के बिना यह रुकने वाला नहीं है.