पकड़े गए 2.77 करोड़ बेटिकट यात्री, रेलमंत्री की चेतावनी- तेरा टाइम आएगा


रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह देते हुए ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में बिना टिकट के चलने वाले यात्रियों को 'तेरा टाइम आएगा' कहकर चेतावनी दी गई है. यह वीडियो बॉलीवुड की नई फिल्म गली बॉय के गाने की तर्ज पर बनाया गया है. रेल मंत्री ने जो वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला है. उसमें रेलवे यात्रियों को सलाह दे रही है कि वह यात्रा टिकट साथ में लेकर यात्रा करें इसी के साथ इस गाने में यह भी कहा गया है कि रेल यात्री टिकट लेस यात्रा करने के लिए अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम यानी यूटीएस या ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का इस्तेमाल करें रेलवे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और इस वीडियो को वेस्टर्न रेलवे जोन ने बनाया है.


रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, देशभर में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से रेलवे परेशान है. इनसे निपटने के लिए लगातार जांच की जाती है. अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 तक देशभर में बगैर टिकट यात्रा करने वाले 89.05 लाख लोग पकड़े गए हैं. इनसे जुर्माने के तौर पर 435.15 करोड़ रुपए की धनराशि रेलवे ने वसूली है. इसी तरह से रेलवे ने ऐसे यात्रियों को भी पकड़ा है, जिन्होंने टिकट कम दूरी का ले रखा था, लेकिन यात्रा लंबी दूरी की कर रहे थे. अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 तक इस तरह के 1 करोड 40 लाख 17000 लोग रेलवे की जांच में पकड़े गए हैं.