क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट IPL का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू हो रहा है, ऐसे में हर क्रिकेट फैन स्टेडियम जाकर मैच का लुत्फ उठाना चाहता है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल का सीजन भले ही रोमांच का वक्त हो, लेकिन क्रिकेटर्स के परिवारों के लिए यह मुश्किलें लेकर आता है. इसी बात का जिक्र भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा सिंह ने किया है.
दरअसल किसी फैन ने प्रतिमा को मैसेज कर उनसे IPL मैच के टिकट मांगे थे, जिसका जवाब प्रतिमा ने दिया लेकिन उसका स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी कर दिया. इस मैसेज में किसी फैन ने ईशांत शर्मा की पत्नी से पूछा, 'मैच की टिकट मिल जाएगी मैडम जी'. इसका जवाब देते हुए प्रतिमा ने लिखा, 'मिल जाएगी, पेटीएम पे.' इस बीतचीत का स्क्रीन शॉट प्रतिमा ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया