यह खबर पढ़कर खुद सलमान खान को भी एक पल के लिए विश्वास नहीं होगा लेकिन यह 100 फीसदी सच है. रियो ओलंपिक 2016 के गुडविल ऐम्बैसडर के तौर सलमान खान की नियुक्ति को जहां कई विरोधों का सामना करना पड़ा है वहीं उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन ने इसे खुला समर्थन दिया है.
ऐश्वर्या राय से एक कार्यक्रम के दौरान सलमान खान की इस नियुक्ति के विषय में पूछा गया जिसपर उन्होंने कहा, ‘कोई भी व्यक्ति जो अच्छा कर रहा है देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपयुक्त है. वो कोई भी हो, चाहे उसका व्यवसाय खेल, कला या संगीत ही क्यों न हो. मुझे लगता है यह शानदार है और इसे मान्यता दी जानी चाहिए.’
हालांकि यह इस मसले पर एक बयान भर है लेकिन इतना तय है कि ऐश्वर्या के इस खुले समर्थन से सल्लू मियां के समर्थकों के साथ ही वो खुद भी बहुत हैरान तो जरूर होंगे लेकिन साथ ही उन्हें इस समर्थन से खुशी भी होगी.